पंजाबः भाजपा में शामिल हुई पूर्व CM की पत्नी व सासंद, पटियाला से चुनाव लड़ सकती है चुनाव परनीत कौर

पंजाबः भाजपा में शामिल हुई पूर्व CM की पत्नी व सासंद, पटियाला से चुनाव लड़ सकती है चुनाव परनीत कौर

पटियालाः लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पार्टियों में नेताओं का पार्टी छोड़कर आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी के चलते आज पूर्व सीएम की पत्नी और सासंद परनीत कौर ने भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ समय बाद ही परनीत कौर भाजपा में शामिल हो गई है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा परनीत कौर को लोकसभा चुनाव में मैदान पर उतार सकती है। इस मौके पर परनीत कौर ने कहा कि मैंने पिछले 25 सालों से पंजाब और देश की सेवा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश को प्रगति के रास्ते पर ला दिया है।

प्रधानमंत्री और भाजपा की केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग के लिए काम किया है। भाजपा में शामिल होकर मुझे देश और प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया। बता दें कि पटियाला से सांसद 79 वर्षीय परनीत कौर (79) 4 बार सांसद और पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री रह चुकी हैं। परनीत कौर का जन्म 3 अक्टूबर 1944 को हुआ था। वह सेंट बेडेज़ कॉलेज, शिमला की पूर्व छात्रा और पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव और ब्रिटिश साम्राज्य के भारतीय सिविल सेवा अधिकारी ज्ञान सिंह काहलों की बेटी हैं। परनीत कौर ने अक्टूबर 1964 में पटियाला के पुराने शाही परिवार के उत्तराधिकारी कैप्टन अमरिंदर सिंह से शादी की।