पंजाब : ठगी करने वाले 3 नौसरबाज गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : ठगी करने वाले 3 नौसरबाज गिरफ्तार, देखें वीडियो

पटियाला : ढोंगी बाबा बनकर ठगी करने वाला मामला सामने आया है। लोगों को अंधविश्वास में फंसाकर ठगी करने वाले वाला ढोंगी बाबा व उसके साथी लोगों से हर दुख और परेशानी को हल करने का दावा करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर में बुजुर्ग महिलाएं और भोले-भाले लोगों को पाखंडी बाबे बन कर ठगने वाले 3 नौसरबाजों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  इनमें एक महिला भी शामिल है। इस संबंधी पुलिस अधिकारी  ने बताया कि इस मामले में लाडी बाबा, भूषण, अम्बों को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों तरनतारन के रहने वाले हैं और अब तक 7 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

इस मामले में कुछ दिन पहले शहर के अनारदाना चौक में इस गिरोह का शिकार हुए ओम गोपाल निवासी संजय कालोनी की शिकायत पर थाना कोतवाली की पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ओम गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह अनारदाना चौंक पटियाला के पास जा रहा था तो एक अज्ञात व्यक्ति जिसने साधुओं जैसे कपड़े पहने हुए थे, उसको रोक कर रास्ता पूछने लग पड़ा। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति और महिला आए और वह बाबे जैसे व्यक्ति को माथा टेकने लगे।

इसी दौरान वह व्यक्ति और बाबा शिकायतकर्ता को साइड पर ले गए और उसको बातों में लगा कर उसका सोने का कड़ा और अंगूठी उतरवा कर एक रुमाल में रख लिया और मंत्र आदि मार कर रुमाल उसको वापिस कर दिया और उसको कहा कि रुमाल को घर जा कर खोले और जब शिकायतकर्ता ने थोड़ी दूर जा कर रुमाल खोला तो उसमें से पत्थर निकले। इस के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद के साथ जब जांच शुरू की तो तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।