विमान पर गिरी बिजली, मची चीख-पुकार, देखें वीडियो

विमान पर गिरी बिजली, मची चीख-पुकार, देखें वीडियो

नई दिल्ली : विमान में विवादों के मामले जहां थमने के नाम नहीं ले रही। आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता है।इस बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आसमान में उड़ते विमान में अचानक बिजली आ गिरी। वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे आसमान में उड़ रहे प्लेन के ऊपर अचानक से बिजली गिर जाती है।  ये वीडियो दुनियाभर में तेजी से वायरल हो रहा है।

 
दरअसल यह वीडियो एयर कनाडा बोइंग 777 का बताया जा रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब एयर कनाडा बोइंग 777 वैनकूवर (वैंकावूर) से उड़ान भर चुकी थी।  टेक ऑफ के बाद फ्लाइट पर अकाशीय बिजली गिर गई। यह वीडियो काफी डरावना और शॉकिंग है, जो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है।  राहत की बात तो ये है कि, इससे फ्लाइट को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक जब अकाशीय बिजली विमान पर गिरी तो उस समय फ्लाइट में करीब 400 से अधिक यात्री शामिल थे। आप को बता दें कि फ्लाइट पर बिजली गिरने का असर नहीं होता है। कारण यह है कि प्लेन की बाहरी लेयरकार्बन से मिलकर बनी होती है जिससे  बिजली को रोकने के लिए तांबे की पतली परत तैयार की जाती है, जो कि प्लेन को चारों से कवर करती है। हालांकि प्लेन के अंदर बिजली गिरने की आवाज जरूर सुनी जा सकती।