एलन मस्क ने ट्विटर डील की कैंसिल, ये वजह आई सामने

एलन मस्क पर मुकद्दमा दायर करेगी कंपनी

एलन मस्क ने ट्विटर डील की कैंसिल, ये वजह आई सामने
एलन मस्क ने ट्विटर डील की कैंसिल

नई दिल्लीः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर खरीद की डील को कैंसिल कर दिया। एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर अपने फेक अकाउंट का डिटेल नहीं दे पा रही है। मस्क ने यह डील 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपए) में तय की थी। डील कैंसल होने के बाद कंपनी ने कहा है कि वह एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट में जाएगी। 

टेलर ने ट्विट करते हुए कहा, 'ट्विटर बोर्ड, मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर लेनदेन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही कंपनी विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। टेलर ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट आफ चांसरी में विजयी होंगे।'

बता दें कि शनिवार को मस्क की टीम द्वारा भेजे गए एक पत्र में 44 अरब अमरीकी डालर के ट्विटर खरीद सौदे को समाप्त करने की घोषणा की। मस्क ने खरीद समझौते के कई उल्लंघनों के कारण सौदे को स्थगित करने का फैसला किया। पत्र के अनुसार, टेस्ला के सीइओ की टीम का मानना ​​है कि स्पैम और नकली खातों का अनुपात 5 प्रतिशत से बेहद अधिक है। पत्र में शुक्रवार को कहा गया, मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है।