पंजाब : नशा तस्करों की 4 करोड़ की संपत्ति की जब्त, देखें वीडियो

पंजाब : नशा तस्करों की 4 करोड़ की संपत्ति की जब्त, देखें वीडियो

बठिंडा :  पुलिस अब तक 25 नशा तस्करों की करीब 4 करोड़ की अवैध आवाजाही और अचल संपत्ति को फ्रीज कर चुकी है। ड्रग तस्कर की लगभग 18 लाख 70,000/- रूपये ड्रग मनी फ्रीज की गई। नरेंद्र सिंह पीपीएस एसपी सिटी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा पुलिस द्वारा जिला बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 35 मामलें सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेजे गए थे।

जिनमें से 25 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, बलविंदर सिंह उर्फ ​​बिंद्री पुत्र नायब सिंह निवासी गली नंबर 5/2 जोगी नगर बठिंडा जिसके खिलाफ मुकदमा नंबर 134 दिनांक 14-07-2023 नंबर 21सी/61/85 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कैनाल कॉलोनी बठिंडा में दर्ज है। जहां नशा तस्करी के मामले के दौरान व्यावसायिक मात्रा में 270 ग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद की गई थी।

नशा तस्करी के कारण उनकी ड्रग मनी लगभग है 18,70,000/- ड्रग मनी बरामद की गई। जिसका एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण तैयार कर सक्षम अधिकारी द्वारा दिल्ली भेजा गया। मोसुल के आदेश पर ड्रग मनी को फ्रीज कर दिया गया है, जिसका मामला दिल्ली में सक्षम प्राधिकारी द्वारा पारित किया जाएगा। पुलिस प्रमुख ने कहा कि नशा तस्करों को कभी बख्शा नहीं जाएगा।