पंजाबः ओवरब्रिज पर हुए दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौ'त 

पंजाबः ओवरब्रिज पर हुए दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौ'त 

पटियालाः जिले में बने नए बस स्टैंड के ओवरब्रिज से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति अपनी पत्नी को छोड़कर वापिस लौट रहा था। इस दौरान वह गलती से ओवरब्रिज पर चढ़ गया। जहां सामने से आ रही बस के साथ बाइक सवार की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रणजीत सिंह  निवासी गांव थेड़ी के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मामले की जानकारी देते हुए थाना अर्बन एस्टेट एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि रंजीत सिंह अपनी पत्नी को बस स्टैंड छोड़ने के लिए बाइक पर सवार होकर आया था, लेकिन वह गलती से बस स्टैंड के अंदर ओवरब्रिज पर चढ़ गया, जो केवल बसों की एंट्री के लिए बनाया गया था। बाद में उसे एक सुरक्षा गार्ड ने रोका, जहां वह अपनी पत्नी को छोड़कर वापस लौटा तो सामने से आ रही बस से टकरा गया। इस हादसे में रणजीत सिंह की मौत हो गई। वहीं इस मामले को लेकर थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि रणजीत सिंह का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों  को सौंप दिया गया है।