पंजाब: हमलावर ने गुरुद्वारा साहिब पर किया हमला

पंजाब: हमलावर ने गुरुद्वारा साहिब पर किया हमला

पटियाला : पसियाणा थाना क्षेत्र में गांव अमामगढ़ निजामनीवाला में व्यक्ति ने गुरुद्वारा साहब पर ईंट से हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब गुरुद्वारा साहिब में सुबह के समय नितनेम का पाठ चल रहा था। इस हमले के दौरान गुरुद्वारा साहब के अंदर बैठी संगत भी जख्मी हुई, जख्मी की पहचान जगदीश सिंह के रूप में हुई है जबकि अन्य कुछ लोगों को मामूली खरोंचे लगी। घटना के बारे में पता लगता ही पसियाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने रेड करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव के ही रहने वाले 40 साल के लखविंदर उर्फ काला के तौर पर हुई है। जिसे पुलिस ने जेल में भेज दिया है। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी कुलवंत सिंह ने बताया कि इस गुरुद्वारा साहिब में पहले उनके पिता ग्रंथि की सेवा करते थे जिनके बाद अब वह ग्रंथि के तौर पर सेवा करते हैं। सुबह 6 बजे के करीब वह गुरुद्वारा साहब में नितनेम का पाठ कर रहे थे और गुरुद्वारा साहब के अंदर गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे।

अचानक से गुरुद्वारा साहिब की खिड़कियों के शीशे पर ईंट से हमला हो गया, जिस वजह से खिड़कियों से टूटा हुआ कांच अंदर गिरना शुरू हो। कांच का टुकड़ा लगने से जगदीश सिंह जख्मी हुआ और अन्य लोगों को मामूली खरोंचे आई। बाहर आकर देखा तो लखविंदर सिंह ईट से गुरुद्वारा साहब पर हमला कर रहा था और मौके से फरार हो गया। गुरुद्वारा में मौजूद लोगों ने लखविंदर सिंह को पहचान लिया था लेकिन घटना के कारण समझ नहीं आया। लखविंदर सिंह मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार से संबंध रखता है और उसे किसी भी तरह की मानसिक बीमारी भी नहीं है। जानबूझकर की गई इस हरकत के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया था।