पंजाबः रुई की दुकान में लगी भीषण आग

पंजाबः रुई की दुकान में लगी भीषण आग

लुधियानाः शहर में चौड़ी सड़क स्थित रुई की दुकान में आग लग गई। दुकान में रजाई और अन्य कपड़े होने की वजह से आग तेज से फैल गई। जिसके बाद सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकानदार भारत भूषण ने बताया कि दुकान में रजाइयां आदि बेचने के लिए रखी थी। अचानक दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। उसने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती चली गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।

शॉट सर्किट से लगी आग भारत भूषण ने बताया कि आग दुकान के बाहर लगी तारों में स्पार्किंग के बाद लगी है। धुआं उठने से पहले कुछ धमाके की आवाज भी सुनाई दी थी। आग से लाखों रुपए का उसका सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग बढ़ने से पहले ही उसने अपने वर्करों को बाहर निकाल लिया था। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आतिश ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान के बाहर बिजली की तारों से शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी। समय रहते आग पर काबू पाया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आसपास दूसरी दुकानें भी हैं।