पंजाबः इस मामले में किसानों ने दी प्रशासन को चेतावनी, जाने कब करेंगे घेराव

पंजाबः इस मामले में किसानों ने दी प्रशासन को चेतावनी, जाने कब करेंगे घेराव

अमृतसरः जिले में बीते दिनों एनआरआई के शादी समारोह के दौरान 2 शराब तस्करों के बीच हुई गोली बारी की घटना के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ ली है। एनआरआई परिवार के समर्थन में अब किसान जत्थेबंदी आ गई हैं। दरअसल, एनआरआई परिवार का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने उनके गेस्ट पर भी पर्चा कर दिया।

इतना ही नहीं, इस पूरे घटनाक्रम को शराब तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ करार दे दिया है। एनआरआई परिवार के हक में आए किसान संगठनों ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कई विदेशों में बसे एनआरआई परिवारों ने काफी मदद की थी, लेकिन अब जब उन्हें जरूरत है तो किसान उनके साथ ही हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन को इस मसले को सुलझाने के लिए सोमवार तक का समय दिया है। अन्यथा पंजाब के डीसी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। उन्होंने सही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि पंजाब में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। किसी के शादी समारोह में इस तरह गुंडागर्दी करना निंदा योग्य है। इतना ही नहीं, पुलिस ने भी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की जगह एनआरआई के परिवार व उनके मेहमानों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने मौजूदा एसएचओ व अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई है।