पंजाब : दिल्‍ली कूच के लिए किसानों ने तेज की तैयारियां, देखें वीडियो

पंजाब : दिल्‍ली कूच के लिए किसानों ने तेज की तैयारियां, देखें वीडियो

स्वागत के लिए हरियाणा सरकार ने हाइवे पर लगाए सरिये

संगरूर : अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में किसान भारी संख्‍या में दिल्‍ली जाएंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। वहीं अब किसान दिल्‍ली कूच की तैयारियों में लग गए हैं। हरियाणा प्रशासन द्वारा किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए खनौरी के दाता सिंह वाला के समीप पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रशासन ने खनौरी बॉर्डर पर पत्थर लगाकर रास्ते को एक तरफ से मुकम्मल तौर पर बंद किया गया है। वहीं एक तरफ लोहे के कंटेनर भी रख दिए हैं, जिससे किसी भी हालत में खनौरी बॉर्डर से नेशनल हाईवे के जरिए हरियाणा में दाखिल होना आसान नहीं है। भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद के नेता राज सिंह थेड़ी ने कहा कि किसान हर हाल में दिल्ली पहुंचेंगे व हर परिस्थिति से निपटने के लिए किसान भी तैयार हैं। किसान भी इस स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रशासन की यह रोकें व पत्थर लगाकर रास्तों को बंद करने की रणनीति किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हरियाणा, यूपी, केरल व अन्य अलग-अलग राज्यों से किसान इस बार समर्थन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। पटियाला में भी संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिल्ली रवाना होने को लेकर पंजाब व हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा बेरीकेडिंग कर , कांटेदार तार लगाकर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन एकता, शादीपुर ने राज्य प्रधान बूटा सिंह शादीपुर के नेतृत्व में रविवार को मीटिंग की। हरियाणा प्रशासन ने भी दाता सिंह वाला से 11 किमी आगे उजाना नहर पर बैरीगेट की व्यवस्था कर दी है। किसान दिल्ली की ओर आगे न बढ़ सकें इसके लिए प्रशासन ने बैरिकेडिंग के अलावा वाटर कैनन व अर्धसैनिक बल बुला लिए हैं। नेशनल हाईवे को भी एक तरफ से बंद कर दिया है। हरियाणा प्रशासन किसी भी हालत में किसानों को हरियाणा में घुसने नहीं देगा, क्योंकि हरियाणा प्रशासन ने खनौरी सीमा को सील कर दिया है। पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने के लिए अंबाला के शंभू बॉर्डर और फतेहाबाद में बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और बड़े बड़े सरिये लगाए जा रहे हैं। हरियाणा के 7 जिलों में आज (रविवार) सुबह 6 बजे से मोबाइल इंटरनेट, डोंगल और बल्क SMS बंद कर दिए गए हैं। यह रोक अंबाला, हिसार, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद और पुलिस जिला डबवाली समेत सिरसा जिले रहेगी।

यह आदेश 13 फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेंगे। हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, पंचकूला, अंबाला, कैथल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद समेत 12 जिलों में धारा 144 लागू की गई है। इसके साथ पंजाब और दिल्ली के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्स की 64 कंपनियों को हरियाणा भेज दिया है। जिनमें BSF और CRPF के जवान भी शामिल हैं। सोनीपत में पेट्रोल पंप संचालकों को DC ने आदेश दिए कि किसी भी ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीजल न डालें। पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 8 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिनकी रेंज 40 मीटर है। इनकी डायरेक्शन पंजाब की तरफ होगी।