पंजाब : CM केजरीवाल और मान ने थर्मल प्लांट लोगों को किया समर्पित , देखें वीडियो

पंजाब : CM केजरीवाल और मान ने थर्मल प्लांट लोगों को किया समर्पित , देखें वीडियो

तरनतारन : आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम मान ने गोइंदवाल साहिब में थर्मल प्लांट को जनता को समर्पित कर दिया है। सरकार ने एक निजी कंपनी से इस धर्मल प्लांट को 1080 करोड़ में खरीदा है। 540 मेगावाट क्षमता के प्लांट का नाम श्रीगुरु अमरदास थर्मल प्लांट रखा गया है। झारखंड में पंजाब की कोयले की खान है, जहां से कोयला आएगा और बिजली बनाई जाएगी। पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि एक जनवरी को 1080 करोड़ रुपये में प्राइवेट कंपनी जीवीके पावर के स्वामित्व वाला गोइंदवाल साहिब थर्मल पावर प्लांट खरीदा था। इस प्लांट से राज्य को सबसे महंगी 9-10 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलती थी। जो अब सरकार के अधीन आने पर 4-5 रुपये यूनिट होगी ।

 अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अब पावरकॉम झारखंड स्थित अपनी पछवारा खान से सस्ते दामों में उपलब्ध कोयले का इस थर्मल प्लांट में इस्तेमाल कर सकेगा। इससे बिजली उत्पादन के दाम घटेंगे। वर्तमान में इस थर्मल में 3.98 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली उत्पादन हो रहा है लेकिन अब भविष्य में यह घटकर प्रति यूनिट 3.40 रुपये रहने की संभावना है। इस थर्मल प्लांट से पंजाब को लगभग 300 करोड़ रुपये की सालाना बचत होगी।