पंजाबः बार्डर पर फिर इकट्ठे हुए किसान, देखें वीडियो

पंजाबः बार्डर पर फिर इकट्ठे हुए किसान, देखें वीडियो

अमृतसरः पिछले 37 दिनों से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और कई अन्य किसान संगठन शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते किसान लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर रहे हैं। इसी के चलते एक बार फिर से किसान बॉर्डर पर इकट्ठा होने शुरू हो गए है। वहीं आज किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के करीब 800 किसानों का एक जत्था अमृतसर रेलवे स्टेशन से शंभू और खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ है। इस बीच किसान नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक तरफ चुनाव प्रचार हो रहा है और दूसरी तरफ आंदोलन चल रहा है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसान आंदोलन पूरी तरह से हावी रहेगा और बीजेपी नेताओं का भी किसान विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान शुभकरण की गोली लगने से मौत हुई थी। ऐसे में शुभकरण की अस्थियां की कलश यात्रा पूरे भारत में उनकी निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों द्वारा महा पंचायतें भी की जा रही हैं। वहीं आज उन्होंने देश की जनता से अपील की कि इस बार जब लोग लोकसभा चुनाव में वोटिंग करें तो वह अपनी सूझबूझ के साथ कीमती वोट का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि चाहे यह आंदोलन 2029 तक जारी रहे लेकिन जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती, तब तक किसान इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।