पंजाबः किसानों ने दसूहा-होशियारपुर रोड़ किया जाम, सरकार खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाबः किसानों ने दसूहा-होशियारपुर रोड़ किया जाम, सरकार खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

दसूहा/सोनू थापरः पटियाला में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज और उन्हें गिरफ्तार करने के विरोध में आज किसानों गन्ना संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह सहोता के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने आज दसूहा होशियारपुर रोड स्थित टांडा मोड़ को जाम लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।

सूचना मिलते ही धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और पुलिस प्रशासन ने बार-बार किसानों से धरना हटाने और जाम खुलवाने की अपील की, लेकिन धरने पर बैठे किसान गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई व अन्य मांगों पर अड़े रहे। जब धरने पर बैठे किसानों ने जाम खुलवाने से मना किया तो पुलिस ने मजबूर किसानों को हिरासत में लेकर जाम खुलवाया। इस दौरान किसान गन्ना संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह सहोता ने कहा कि किसानों के हक में मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेृत्व में पटियाला के पंजाब स्टेट पॉवर कार्पोरेशन के सामने मरन व्रत पर बैठे किसानों पर पुलिस पर किए गए लाठीचार्ज और उनकी गिरफ्तारी की गन्ना संघर्ष कमेटी कड़े शब्दों में निंदा करती है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लाठी के बल पर किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितैषी कही जाने वाली पंजाब की भगवंत मान सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि लोगों को अपना हक दिलाने के लिए किसी तरह का धरना नहीं लगने दिया जाएगा, लेकिन अब पंजाब सरकार की कथनी और करनी पर पानी फिर गया है। सता के नशे में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है।