जालंधरः 6 किलो हेरोइन और लूटपाट मामले में आरोपी गिरफ्तार, देखें Live

जालंधरः 6 किलो हेरोइन और लूटपाट मामले में आरोपी गिरफ्तार, देखें Live

जालंधर,वरुण/हर्षः एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर की अगुवाई में देहात पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 किलो हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान गुजराल सिंह उर्फ जोगा पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव बूटा थाना सुभानपुर, कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 किलो हेरोइन, 3 हजार रुपए की नगदी और एक वर्ना कार पीबी 09 एन 9245 सहित एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज किए है। 

एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह मुख अफसर थाना सदर नकोदर की पुलिस पार्टी के साथ नकोदर में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान जीटी रोड की ओर से सफेद रंग की कार में सवार एक व्यक्ति नकोदर की ओर से आ रहा था। जिसे नाके पर रूकने के लिए कहा गया। इस दौरान उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने के चलते उसने लोहे के बेरिकेट को तोड़ने और पुलिस कर्मियों को मारने की नीयत से गाड़ी मोड़ी। इस दौरान पुलिस ने बिना किसी डर से गाड़ी रोक ली। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने कार में से बैग निकाला और पुली से नीचे छलांग लगा दी। इस हादसे में आरोपी के चोटे भी आई है। पुलिस ने उक्त आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया।

गुरदीप के बैग की तालाशी दौरान उसमें से 6 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने घायल गुरदीप उर्फ जोगा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 8 साल से यह धंधा कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी 3 मामले दर्ज है। वहीं पता चला है कि आरोपी गुरदीप के पिता जोगिदंर सिंह भी हेरोइन बेचने का काम करता है। जिस पर ड्रग्स के कई मामले दर्ज है और वह इस समय कपूरथला जेल में बंद है। आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी हेरोइन को सरहाली के रहने वाले मनु से लेकर आया था। फ़िलहाल आगे जाँच की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर नूरमहल में हुई डकैती मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 6 हजार रुपए की नगदी, 1 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, 20 तोले सोना बरामद किया है। आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी भूरेगिल अजनाला, आकाशदीप सिंह उर्फ मद्दी पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव तारागढ़, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा पुत्र कशमीर सिंह निवासी धालीवाल, अमित कुमार उर्फ मोगली पुत्र हरमेश लाल निवासी मोहल्ला परेच्चियां, गर्वधन धन्ना पुत्र सोमनाथ निवासी रूड़की, थाना गोराया के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस केस में दो अन्य दोषी फरार है। मनप्रीत मसीह उर्फ मोनू पुत्र विलसन मसीह निवासी गांव भूरेगिल, अजनाला और जसविंदर कुमार उर्फ मोनू गिल पुत्र चमनलाल निवासी नूरमहल फरार चल रहे है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।