पंजाबः इस इलाके में गुटखा साहिब की बेअदबी, गली में बिखेरे मिले पावन स्वरूप

पंजाबः इस इलाके में गुटखा साहिब की बेअदबी, गली में बिखेरे मिले पावन स्वरूप

तरनतारनः भिखीविंड से बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोगों में उस समय गुस्से की लहर दौड़ गई जब पवित्र बानी श्री सुखमनी साहिब गुटका साहिब के पवित्र पन्ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गुरुद्वारा बाबा जगता जी के पास से गुजरने वाली गली में देर रात बिखरे हुए देखे गए। इस घटना को लेकर लोगों ने तुरंत गुरुद्वारा साहिब के मुख ग्रंथी सुखदेव सिंह पुत्र हरचंद सिंह ने पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद खालड़ा पुलिस चौकी के प्रमुख बलविंदर सिंह के साथ पुलिस पार्टी पास के गुरुद्वारा बाबा जगता जी पहुंचे। जहां उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के साथ गली में गुटका साहिब में पावन पन्ने सड़क पर बिखरे हुए देखें। खालड़ा थाना पुलिस बेअदबी की घटना को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि भले ही लोगों में गुस्से की लहर है, लेकिन कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए थाना खालड़ा प्रमुख बलविंदर सिंह हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखे हुए हैं, ताकि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सके।

बेअदबी मामले की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस स्टेशन खालड़ा में एफआईआर नंबर 124 दिनांक 25-10-2023 धारा 295 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने लोगों से पुरजोर अपील की कि वे शांति बनाए रखने में सहयोग करें और बेअदबी करने वालों को सजा देने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।