पंजाबः विवादों में आई केंद्रिय जेल, कैदियों में लोहे की रॉड से हुआ हमला, मामला दर्ज, देखें वीडियो

पंजाबः विवादों में आई केंद्रिय जेल, कैदियों में लोहे की रॉड से हुआ हमला, मामला दर्ज, देखें वीडियो

तरन तारनः अत्याधुनिक गोइंदवाल केंद्रीय जेल बार फिर से विवादों में आ गई। मिली जानकारी के मुताबिक जेल में एक बार फिर कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में 2 कैदी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह पर लोहे की रॉड से हमला किया गया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 3 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि हरजिंदर सिंह, संदीप सिंह और लक्ष्मण सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बता दें कि जेल में गैंगस्टरों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा इसी जेल में बैठकर गैंगस्टरों द्वारा पाकिस्तान से हथियार व नशा मंगवाने के रैकेट का खुलासा होने का मामला भी सुर्खियों में आ चुका है। गौरतलाब है कि बीते 26 फरवरी को भी लारेंस और जग्गू भगवानपुिरया गैंग के बीच झड़प में जग्गू गैंग के मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना की मौत हो गई थी और 3 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद 16 मार्च को भी जेल में नशा बांटने को लेकर कैदी और हवालाती भिड़ गए थे, जिसमें एक कैदी गुरचरण सिंह चन्ना बुरी तरह घायल हो गया था उसका कान काट दिया गया था।