पंजाबः राम मंदिर के पोस्टर फाड़ने पर हिंदू समाज में रोष, देखें वीडियो

पंजाबः राम मंदिर के पोस्टर फाड़ने पर हिंदू समाज में रोष, देखें वीडियो

तरनतारनः अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल था और पूरे देश में राम मंदिर के उद्घाटन के पोस्टर लगाए जा रहे थे। जिसके चलते अमृतसर शहर में अलग-अलग जगहों पर राम मंदिर के उद्घाटन के पोस्टर लगाए गए और बीती रात अमृतसर तरनतारन रोड पर लगे राम मंदिर के उद्घाटन के पोस्टर को कुछ शरारती तत्वों ने फाड़ दिया गया। जिसके बाद हिंदू समाज ने इसका विरोध किया। इस दौरान हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में तरनतारन रोड अमृतसर पर इकट्ठे होकर जमकर रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि 500 ​​साल बाद अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है, जिसे लेकर सभी में खुशी देखी जा रही है और उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन के पोस्टर लगाए थे। लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जानबूझकर उनके पोस्टर फाड़े गए। जिसके चलते हिंदू समाज की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बजरंग दल के जिला प्रधान वरुण महाजन ने कहा कि जिन नेताओं द्वारा पोस्टर फाड़े गए है, उन नेताओं का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस के चलते वह पुलिस से धारा 295ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग करते हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर जब मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। वहीं प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों के पास इसका वीडियो भी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सुबह वीडियो थाने में लेकर आने के लिए कहा है। इसमें जो भी आरोपी सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।