पंजाबः बिजली दफ्तर में सुबह कैबिनेट मंत्री ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

पंजाबः बिजली दफ्तर में सुबह कैबिनेट मंत्री ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

अमृतसरः नारायणगढ़ सब डिवीजन छेहर्टा बिजली दफ्तर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुधवार सुबह मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने छापेमारी की। इस दौरान दफ्तर में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कैबिनेट मंत्री ने दफ्तर में पहुंचते ही सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चैक किया। इसके बाद मंत्री ईटीओ ने बिजली संबंधी आई शिकायतों का रिकॉर्ड भी चेक किया।

उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि आम लोगों को बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। लोगों की बिजली को लेकर मिलने वाली किसी भी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। बिजली मंत्री दफ्तरों में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि यहां पर काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

यह पब्लिक का ऑफिस है और उनके कामों में किसी तरह का डिले बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी दौरान मंत्री ने कहा कि दफ्तरों में लोगों की सुविधा को लेकर छापेमारी का यह क्रम लगातार जारी रहेगा। सिर्फ शिकायत मिलने पर ही दफ्तरों में चेकिंग नहीं की जाएगी, बल्कि रूटीन में दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।