जालंधरः विवादों में घिरे BMS Fashion के मालिक लक्ष्य, प्रथम और रूबि सहित अन्य पर FIR दर्ज

जालंधरः विवादों में घिरे BMS Fashion के मालिक लक्ष्य, प्रथम और रूबि सहित अन्य पर FIR दर्ज

जालंधर, ENS: संतोखपुरा में स्थित BMS Fashion के मालिक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। विवादों में घिरे BMS Fashion के मालिक पर आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर ही लिया। इस दौरान पुलिस ने BMS Fashion मालिक लक्ष्य, प्रथम और रूबि सहित 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना 8 की पुलिस आईपीसी धारा 336, 506, 148, 149, आईपीसी 25/27, 54/59 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।

बता दें कि बीते दिन प्रेस वार्ता करते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि BMS Fashion के मालिक लक्ष्य और उसके साथियों द्वारा एक दिन पहले देर रात उनके घर पर गोलियां चलाई थी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदार BMS Fashion के मालिक लक्ष्य वर्मा, प्रथम वर्मा पुत्र सुभाष चंद्र निवासी किशनपुरा, रूबि कश्यप सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रशासन से मांग की थी। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस को इस मामले संबंधी शिकायत दे दी गई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के पास जब यह मामला पहुंचा तो उन्होने तुरंत कार्रवाई करते हुए BMS Fashion के मालिक लक्ष्य वर्मा, प्रथम वर्मा और रूबि सहित 2 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि एक दिन पहले देर रात वह घर पर सो रहे थे। इस दौरान BMS Fashion का मालिक लक्ष्य, प्रथम, रूबि सहित अन्य 15 हमलावार आए और उनके घर के दरवाजे पर हमला करने लगे। उन्होंने बताया कि हम गली में शोर सुनने की आवाज के बाद उठे तो सुना वह उन्हीं को गालियां निकाल रहे थे और कह रहे थे कि आज ऐहना नू मार देना है तथा घर को आग लगाकर फूंक देना है। पीड़ित परिवार ने BMS Fashion के मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात वह कह रहे थे कि इनकी जायदाद हड़प लेनी है। जिसके बाद उक्त दोषियों ने अपने हाथों में पिस्तौल पकड़ी हुई थी और उन्होंने जान से मारने की नीयत गोलियां चलाई। इस दौरान कुछ गोलियां घर की दीवार और कुछ खिड़कियों पर लगी।

पीड़ित परिवार ने कहा कि हमने छिपकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उक्त दोषियों ने हमारे घर का दरवाजा तोड़ना शुरू कर दिया और कहने लगे की घर के अंदर आकर आपके टुकड़े करांगे। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त दोषियों ने उन्हें कहा कि आपके सारे परिवार को जलाकर खत्म कर देंगे। पीड़ित परिवार ने कहा कि घर के बाहर का गेट मजबूत होने के कारण वह घर के अंदर दाखिल नहीं हो पाए। जिसके कारण वह घर के बाहर गालियां देते रहे और उनको ललकारे मारते रहे। इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए कि उक्त दोषियों ने उन्हें देर रात ही कह दिया था कि उनकी थाना 8 की पुलिस के साथ बातचीत हो गई है। आपके कहने पर कोई हमें पकड़ने नहीं आएगा। जिसके बाद यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया और उच्च अधिकारियों ने तुंरत इस मामले को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी से बात की। जिसके बाद थाना 8 के प्रभारी ने BMS Fashion के मालिक सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना यह हैकि क्या पुलिस BMS Fashion के मालिक लक्ष्य के पिता की  लाइसेंसी रिवाल्वर का लाइसेंस रद्द करती है या नहीं।