जालंधरः 2019 बैच के IPS रणधीर कुमार ने संभाला ASP का चार्ज 

जालंधरः 2019 बैच के IPS रणधीर कुमार ने संभाला ASP का चार्ज 

जालंधर/वरुणः महानगर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में 2019 बैच के आईपीएस रणधीर कुमार ने एएसपी का चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही एएसपी रणधीर ने कहा कि उनके इलाके में नशे और लूटपाट की वारदातों को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाना प्रमुख लक्ष्यः एएसपी रणधीर

इसके साथ ही शहर की पॉश मार्किट मॉडल टाउन में पैदा होने वाली ट्रैफिक समस्या से लोगों को जल्द निजाद दिलवाना भी उनका प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह किसी पर सख्ती के पक्षधर नहीं हैं लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर माफ करने के पक्ष में भी नहीं है।

नशे पर कार्रवाई को लेकर जारी किया मोबाइल नंबर

स्नेचिंग की वारदातों को ट्रेस करने के लिए उन्होंने लोगों और व्यापारियों से दुकानों व घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है, इसी के साथ ही उन्होंने नशा सप्लाई करने वालों की जानकारी हेतु नंबर 9592918123 जारी किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी इलाके में नशा बिकता है तो वह इस नंबर पर उन्हें सूचित करें। सूचना देने वाले शिकायतकर्ता की जानकारी को गुप्त रखा जाएगा। बता दें कि आईपीएस रणधीर कुमार जालंधर से पहले रोपड़ में सेवाएं दे चुके है।