जालंधरः पंजाब बंद की कॉल को लेकर सड़कों पर उतरा एससी समुदाय, देखें वीडियो

जालंधरः पंजाब बंद की कॉल को लेकर सड़कों पर उतरा एससी समुदाय, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: मणिपुर अत्याचार विरोध में आज पंजाब बंद की कॉल ईसाई और एससी समुदाय की ओर से कुछ दिन पहले ही दे दी गई थी। जिसके कारण आज सुबह 10 बजे से हाइवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है, जोकि शाम 5 बजे तक चलेगा। इसी के तहत एससी समुदाय की टाइगर फोर्स सड़कों पर उतरी और लोगों को बाजार बंद रखने की अपील की। हालांकि इसके बावजूद शहर में कई जगह बाजार खुले हुए दिखाई दिए। जिसको लेकर टाइगर फोर्स ने प्रशासन से अपील की है कि वह उनका सहयोग दें। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल का कहना है कि उन्होंने शहर के चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी हुई है।

शांतिपूर्वक ढंग से समुदाय की ओर से प्रोटेस्ट किया जा रहा है। अभी तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है और ना ही उन्होंने कहा कि तरह की अप्रिय घटना शहर में होने देंगे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मणिपुर अत्याचार विरोध में ईसाई समुदाय और एससी समुदाय द्वारा जहां शांतिमय ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं शहर के सभी मेन चौंकों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि लोगों में मन में किसी तरह का कोई डर पैदा ना हो। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। बता देंकि अत्याचार विरोध में आज जहां एससी समुदाय और ईसाई समुदाय द्वारा पीएपी चौक पर धरना लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा बीएसएफ चौंक पर बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिए गए।