पंजाबः इस इलाके में चली गोलियां, थार पर मिले निशान, जांच में जुटी पुलिस

पंजाबः इस इलाके में चली गोलियां, थार पर मिले निशान, जांच में जुटी पुलिस

होशियारपुर: दसूहा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गोलियां चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक संसारपुर लिंक रोड पर सड़क किनारे खड़ी लावारिस थार पर गोलियों के निशान मिले है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है। 

वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी गांव जागला के रहने वाले पहलवान राजीव ठाकुर की है। बताया जा रहा है कि उक्त थार मालिक राजीव का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना को लेकर पुलिस ने अलग अलग पहलुओं से जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि थार पर 6 गोलियों के निशान पाए गए हैं। पुलिस को मौके पर गाड़ी के ड्राइवर वाली जगह से 4 गोलियां मिलीं, जबकि गाड़ी की पिछली साइड पर 2 गोलियां लगी मिली।  

राजीव के भाई संजीव के अनुसार वह सुबह लगभग 4.30 बजे घर से चला जबकि रास्ते में उक्त घटना हुई। अब तक उसका  कुछ पता नहीं लग सका। संजीव ने बताया कि वह दसूहा से दूध लेकर आ रहा था, उसने अपनी गाड़ी की पहचान की और घटना संबंधित बताया। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोई बड़ी गैंगवार के कारण गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल सारे मामले में अभी तक कोई पुलिस अधिकारी खुलासा करने को तैयार नहीं है।

उधर, डीएसपी दसूहा हरकृष्ण सिंह ने कहा कि पूरी घटना की जानकारी मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा गांव-गांव जाकर युवक के परिजनों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख रही है। और इसके लिए टीमों का गठन भी कर दिया गया है। जल्द ही पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा।