पंजाबः इस इलाके में चली गोलियां, विधायक के करीबी और चेयरमैन का कत्ल

पंजाबः इस इलाके में चली गोलियां, विधायक के करीबी और चेयरमैन का कत्ल

तरनतारनः पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं आज पट्टी में चेयरमैन मेजर सिंह धारीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात उस समय हुई जब मेजर सिंह अपने रिजॉर्ट एसबीआई में बैठे हुए थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग रिसॉर्ट में दाखिल हुए और मेजर सिंह को गोली मार दी। 

जब मेजर सिंह को सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उनकी मौत हो गई। थाना सिटी पट्टी पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बता दें कि वह पट्टी की मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और एमएलए हरमिंदर सिंह गिल के करीबी सहयोगी हैं। धारीवाल के मर्डर में बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक धारीवाल का कत्ल महिला ने किया है।

महिला ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई है। पता चला है कि अमनदीप कौर नाम की यह महिला धारीवाल के महल में 'सजावट' का काम करती है। पुलिस का कहना है कि धारीवाल को रिवॉल्वर से गोली मारने के बाद अमनदीप कौर रिवॉल्वर लेकर मौके से फरार हो गई। 

धारीवाल पर हमला उनके पट्टी के पास गांव संगवां में अपने मैरिज पैलेस एसजीआई में रिसॉर्ट्स में किया गया। वे कुछ देर पहले ही अपने रिजॉर्ट पहुंचे थे। धारीवाल को दो गोलियां लगीं। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अमनदीप कौर की तलाश की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अमनदीप कौर ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया या उसके साथ कोई और साथी था।