पंजाबः CM मान ने 30 हजार बच्चों के साथ Golden Temple में की अरदास, देखें Live 

पंजाबः CM मान ने 30 हजार बच्चों के साथ Golden Temple में की अरदास, देखें Live 

अमृतसरः पंजाब के युवाओं को नशों के खिलाफ जागरूक करने के लिए अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ‘द होप इनशिएटिव’ मुहिम के तहत आज श्री हरिमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेम्पल में अरदास की गई। अरदास में हिस्सा लेने के लिए पीली पगड़ियां धारण कर हेरिटेज स्ट्रीट में हजारों विद्यार्थी एकत्रत हुए। सीएम मान भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे और उन्होंने सब के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अरदास की। अरदास में जिले के 56 सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के तीस हजार बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थियों ने अरदास के पहले सो निहाल सतश्री अकाल के जयघोष और वाहेगुरु वाहेगुरु का पाठ किया। जिसके बाद अरदास की गई।

वहीं, सीएम मान ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।  सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाना है, यही हमारी मिशन है। आज सरबत के भले की अरदास की गई है। उन्होंने कहा कि आज जो तीस हजार बच्चे यहां पहुंचे हैं इन्होंने गुरुद्वारा साहिब में अरदास की है, कसम खाई है कि नशे के दलदल में नहीं फंसेंगे। एक मुहिम भी शुरू की गई है खेड्डा वतन पंजाब दिया.. इसके तहत गांवों, कस्बों के बच्चों को यहां खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि वे बुरी संगत में न फंसे।

बच्चों को नशे की लत से निकालकर उन्हें रोजगार देने की जरुरत है। बहुत अच्छा लगता है गांवों के बच्चे अब क्लर्क, पटवारी और जज बन रहे हैं। सही दिशा में जा रहे हैं। सफलता का सही रास्ता सिर्फ मेहनत है। सीएम मान ने आगे कहा कि एशियन गेम में 19 रिकॉर्ड मेडल जीते खिलाड़ियों की पुलिस में भर्ती की जा रही है। सरकार नौकरी देने का प्रबंध कर रही है ताकि युवा व्यस्त रहें और नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान ने हमें शिक्षा का जो रास्ता दिखाया है हमे उसी पर चलना है। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करने की हम सभी ने अरदास की है।