पंजाबः दिन-दिहाड़े सरपंच के घर पर चली गोलियां

2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पंचायत सैक्रेटरी सुखबीर सिंह पंचायत सचिव के घर पर किया हमला

मोगाः पंजाब में लगातार गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। हालांकि सरकार का सूबे में बढ़ रहे क्राइम को लेकर कहना है कि राज्य में स्थिति कंट्रोल में है। दूसरी ओर बदमाशोें के हौंसले इतने बुलंद है कि रोजाना सूबे के अलग-अलग जिलों में वारदात को अंजाम दे रहे है। वहीं आज एक बार फिर मोगा जिले में गोली चलने का मामला सामने आया है। 

पीड़ित को लगातार मिल रही थी धमकियां

मिली जानकारी के मुताबिक जिले में आज सुबह करीब 8 बजे सरपंच के घर पर गोली चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पंचायत सैक्रेटरी सुखबीर सिंह पंचायत सचिव के घर पर हमला करके गोलियां चला दीं। अज्ञात लोगों ने लगभग 4 फायर किए। पीड़ित ने बताया उसे अप्रैल महीने से लगातार अज्ञात नंबरों से धमकियां मिल रही थी और उससे फिरौती मांगी जा रही है।  चाहे इस दौरान जानी नुकसान नहीं हुआ परंतु दहशत का माहौल बना हुआ है। 

आरोपी व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांग रहे थे फिरौती 

जानकारी देते हुए पंचायत सचिव सुखबीर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप कॉल के जरिए उससे फिरौती की मांग की जा रही थी जिसक करके उन्होंने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया था। उन्होंने कहा कि जब अज्ञात लोगों ने फिरौती की मांगी तो उन्होंने पुलिस थाना महिणा में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। डीएसपी धर्मकोट मंजीत सिंह ढेसी सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले के बारे में हम कुछ बता सकेंगे।