पंजाबः BSF ने नाकाम की तस्करों की साजिश, भारी मात्रा में किए पैकेट बरामद

पंजाबः BSF ने नाकाम की तस्करों की साजिश, भारी मात्रा में किए पैकेट बरामद

फाजिल्काः जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात मादक पदार्थों की तस्करी की  एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी। दरअसल पाकिस्तान से लगती सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को देर रात दोनों तरफ कुछ संदेहास्पद गतिविधियां नजर आईं। वहां तस्करों की गतिविधियां हो रही थीं। यह देखकर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह देखकर तस्कर घने कोहरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। बीएसएफ के जवानों ने जब वहां तलाशी अभियान चलाया तो कुल 25 पैकेट बरामद हुए। पीले रंग के इन पैकटों में मादक पदार्थ होने का संदेह है। बीएसएफ ने इस गितिविधि की सूचना अन्य संबंधित एजेंसियों को दे दी है। 

फज्जलिका के गट्टी अजीब सिंह गांव में तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा के दोनों तरफ कुछ तस्करों की गतिविधियां देखीं। यह देखकर बीएसएफ के जवानों ने तत्काल पाकिस्तान के तरफ के तस्करों पर फायरिंग की। इस बीच घने कोहरे का लाभ उठाकर दोनों तरफ के तस्कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर बीएसएफ ने इसकी सूचना पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को दी।

शुरूआती जांच पड़ताल में बीएसएफ ने गट्टी अजीब सिंह गांव के पास भारतीय सीमा में चार संदेहास्पद पैकेट बरामद किए। वहीं जब विस्तृत जांच-पड़ताल की गई तो बॉर्डर पर की गई तारबंदी के पास से पीले रंग के टेप से पैक 21 पैकेट, 12 फिट लंबा एक पीवीसी पाइप और एक शाल बरामद हुई। बीएसएफ के मुताबिक कुल 25 पैकेट बरामद किए गए हैं। इन पैकेटों का वजन करीब 25 किलो है। आशंका जताई जा रही है कि इन पैकेटों में हेरोइन पैक है। इनका वजह करीब 25 किलो है।

वहीं अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान में आज सुबह थाना घरिंडा के राजाताल इलाके से 4 किलो हेरोइन बरामद की है। कल रात संदिग्ध ड्रोन गतिविधि के बाद आज सुबह तड़के सर्च अभियान चलाया गया, जिस दौरान यह हेरोइन बरामद हुई।