पंजाबः शिवपुरी में दुकानें तोड़ने पहुंची निगम टीम से भिड़े दुकानदार, एक को आया हार्टअटैक 

पंजाबः शिवपुरी में दुकानें तोड़ने पहुंची निगम टीम से भिड़े दुकानदार, एक को आया हार्टअटैक 

लुधियानाः शहर के शिवपुरी स्थित अवैध रूप से बनी 10 दुकानों पर नगर निगम टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची। इस दौरान निगम टीम का दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। दरअसल, दुकानदारों का आरोप है कि उनके पास दुकान की रजिस्ट्री भी मौजूद है, लेकिन फिर भी निगम टीम उनके साथ धक्का कर रही है। इस दौरान एक दुकानदार कमल को हार्ट अटैक आ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है। दुकानदारों का कहना है कि वे यह 40 साल से बैठे हुए हैं।

उनकी ओर से समय पर टैक्स भी भरा जा रहा है। निगम ने अचानक 7 दिन पहले उन्हें नोटिस भेज दिया। इस दौरान दुकानदारों और निगम टीम के कर्मचारियों की काफी बहस हुई। टीम को पुलिस का सहारा लेना पड़ा। दुकानदारों के विरोध के बीच करीब 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। उच्चाधिकारियों में एसीपी रमनदीप भुल्लर,एसएचओ दरेसी, एसएचओ बस्ती जोधेवाल मौजूद हैं। करीब 50 से 70 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा प्रबंधों को लेकर तैनात है।

निगम अधिकारियों का कहना है कि वे दुकानदारों को कई बार दुकान खाली करने की बात कह चुके हैं, लेकिन वह हर बार बात को अनसुना कर देते हैं। इस बीच निगम अधिकारियों के साथ बहसहाजी करते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानों के नक्शे तक दिखा दिए। वहीं निगम अधिकारी दुकानदारों के सवालों से भागते नजर आए। दुकानदारों मुताबिक उनके पास पूरे कागजात है, फिर भी निगम की टीम उन्हें परेशान कर रही है।