पंजाब : इस इलाके मे इमरजेंसी लैंड हुआ आर्मी का हेलीकॉप्टर, देखे वीडियो

पंजाब : इस इलाके मे इमरजेंसी लैंड हुआ आर्मी का हेलीकॉप्टर, देखे वीडियो

संगरूर : जिले के गांव ढडरियां में आर्मी का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण गांव के खाली ग्राउंड में ही उतारा गया। जिसकी सुचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर में सवार सैनिकों से तुरंत संपर्क किया और आवश्यक प्रशासनिक सहायता प्रदान की। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आज जब वह विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाने के लिए दौरे पर थे , तो उन्होंने वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर को उतरते देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी और वे स्वयं हेलीकॉप्टर के पास मौके पर पहुंचे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस चिनूक ट्रांसपोर्टर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद भारतीय वायुसेना के दूसरे हेलीकॉप्टर के जरिए 2 तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर की मरम्मत का काम शुरू किया। दूसरा हेलीकॉप्टर इन दोनों इंजीनियरों को उतारकर वापस लौट आया। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सेना के जवानों से बात की और तकनीकी खराबी के बारे में बुनियादी जानकारी ली उन्होंने प्रशासन से संपर्क कर सेना के जवानों के लिए मेडिकल टीम, भोजन आदि की मांग की और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की।