पंजाबः Amritpal Singh का आज होगा संस्कार

पंजाबः  Amritpal Singh का आज होगा संस्कार

गुरदासपुरः मुकेरियां के गांव मंसूरपुर में छापेमारी करने पहुंची सीआईए स्टाफ की टीम पर गोली चलने से टीम में शामिल सीनियर कांस्टेबल की मौत हो गई थी। मृतक कांस्टेबल की पहचान गांव जंडोर निवासी अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। 3 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। शहीद अमृतपाल सिंह का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। पुलिस की गोली से गैंगस्टर भी घायल हो गया लेकिन वह हथियार छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर घरों और गन्ने के खेतों की तलाशी शुरू कर दी। गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि मंसूरपुर गांव का सुखविंदर सिंह उर्फ ​​राणा जेल से जमानत पर गांव आया है। असले के साथ गांव में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ के एएसआई लखवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव में छापेमारी की तो गैंगस्टर राणा मंसूरपुर से मेहतपुर की ओर नहर के किनारे जा रहा था। पुलिस को देखते ही उसने टीम में शामिल गांव जंडोर निवासी हवलदार अमृतपाल सिंह पर गोली चला दी, जो उसकी छाती में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां ईलाज दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई।