पंजाबः अजनाला हिंसा के बाद श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे अमृतपाल सिंह, देखें वीडियो

पंजाबः अजनाला हिंसा के बाद श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे अमृतपाल सिंह, देखें वीडियो

अमृतपाल सिंह बोले- मेरी जान को खतरा

अमृतसरः अजनाला हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में अजनाला हिंसा दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब ले जाने के मामले के बाद जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कमेटी का गंठन किया था। इस दौरान कहा जा रहा था कि अमृतपाल सिंह को तलब किया जा सकता है। वहीं आज अमृतपाल सिंह श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है। उनका कत्ल करवाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एजेंसी उनका कत्ल करवा सकती है। बता दें कि बीते दिन ही खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल सिंह की जान के खतरे को लेकर पंजाब पुलिस को अलर्ट किया था। वहीं उन्होंने आज श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचने पर कहा अगर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह गुरुद्वारा साहिब में मिले तो उनसे वह जरूर मुलाकात करेंगे। लेकिन आज वह माथा टेकने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि हम भगौड़े नहीं है जब अकाल तख्त साहिब हमें बुलाएंगे, हम जरूर जाएंगे और अपनी बात को प्रमुखता से रखेंगे।