1 एकड़ तक फैली झुग्गियों में लगी भीषण आग, हुआ जोरदार धमाका, देखें वीडियो

1 एकड़ तक फैली झुग्गियों में लगी भीषण आग, हुआ जोरदार धमाका, देखें वीडियो

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के पुठ कलां स्थित झुग्गियों में देर रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया। आग रात करीब 12 बजे के आसपास लगी और अभी तक लगी हुई है। गोदामों के बीच में झुग्गियां बनी हुई है, जिनमें ये आग लगी हुई है। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया। इस दौरान सभी झुग्गियां पूरी तरह आग की आगोश में आ गई। आग लगते ही झुग्गियों में कई सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए जिसका धमाका लोगों को दूर तक सुनाई दिया।

आसपास पूरी अफरा तफरी मच गई है।  आनन-फानन में पड़ोसियों ने लोगों को अपनी छतों से चढ़कर बाहर निकाला।  दमकल विभाग के अधिकारी अजय शर्मा के नेतृत्व में दमकल विभाग की मुताबिक 15 गड़िया राहत और बहाव कार्य में जुटी रास्ता सकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियों को आग काबू करने में काफी परेशानी हुई वही आग को बढ़ता देख फायर ऑफिसर अजय शर्मा ने विभाग ने रोबोट मंगाया और रोबोट को काफी अंदर तक भेजा गया  

वही झुग्गियों में रहने वाले काफी लोगों को बाहर निकाल लिया गया आसपास के लोगो के मुताबिक झुगियों में रहने वाले बंगला देशी बताए जा रहे है जिसके कारण पुलिस ने कवरेज को भी रोकना चाहा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इससे कितना नुकसान हुआ है, इसकी भी जानकारी नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरीके से काबू पाने के बाद ही आकंलन किया जाएगा।