पंजाबः अमृतपाल सिंह के बाद पप्लप्रीत सिंह की वीडियो आई सामने

पंजाबः अमृतपाल सिंह के बाद पप्लप्रीत सिंह की वीडियो आई सामने

मजीठाः अमृतपाल सिंह के बाद पप्पलप्रीत सिंह ने पहली बार वीडियो जारी की है। इस दौरान पप्लप्रीत सिंह ने मजीठा पुलिस पर आरोप लगाए है। मुखविंदर सिंह जो कि पप्लप्रीत सिंह के नजदीक गांव का पंचायत मैंबर है। इस दौरान ग्राउंड में हुए झगड़े को लेकर उन्होंने पुलिस को लेकर फोन किया था लेकिन पुलिस ने उस पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मैं उसमें शामिल था तो मैं क्यों पुलिस को फोन करूंगा। मैं किसी का कत्ल करके क्यों फोन करूंगा। उन्होंने कहा कि हमने 2 दर्जन से ज्यादा नशे के खिलाफ मुहिम के तहत लोगों पर पर्चे दर्ज करवाए थे। जिसको लेकर कई लोग हमारे विरोधी बन गए। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2018 को मेरे साथी पर गोली चलती है। फिर इसके बाद मई महीने में डेथ थ्रेड की कॉली आती है। इसके बाद हमारे खिलाफ फेसबुक आई से बुरी तरह से प्रचार किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि मैं और मुखविंदर सिंह इन झगड़ों में शामिल नहीं थे। पुलिस के द्वारा यह सरासर धक्केशाही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहली बार बता रहा हूं आईजी परमार, इससे पहले एसएसपी परमपाल सिंह एसपी डी हरपाल सिंह, डीएसपी नरलेव सिंह, मौजूदा गोराया वाले डीएसपी लोकल इंचार्ज सुखराज सिंह, कुलविंदर सिंह, मौजूदा इंचार्ज हरकीरत सिंह इन सबको पता है कि पप्लप्रीत सिंह की मुहिम नशा विरोधी चल रही थी। इससे पुलिस ने हमारा साथ भी दिया है लेकिन अब हमारे साथ धक्का कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे और मुखविंदर सिंह के नाम इस केस से निकाला जाए। उन्होंने कहा मुझ पर दर्ज हो रहे पर्चों की कोई परवाह नहीं है, लेकिन झूठे केस ना दर्ज किए जाए। बता देंकि पप्लप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हाल ही में पप्लप्रीत सिंह की होशियारपुर के एक डेरे के पास घूमने की वीडियो सामने आई थी। लेकिन उसके बूाद से वह भी फरार चल रहा है।