पंजाबः परिवार के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर कैश और गहने लूटने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः परिवार के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर कैश और गहने लूटने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

फगवाड़ा/ राजेशः कपूरथला पुलिस ने फगवाड़ा क्षेत्र मे 15 दिन पहले परिवार को बेहोश कर लूट की वारदात करने का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने यूपी से 3 नेपाली व्य​क्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी नेपाली कुक सहित 5 फरार है। पुलिस ने चोरीशुदा एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, 4 मोबाइल, 6.10 लाख भारतीय करेंसी और 675 नेपाली करेंसी बरामद की है। एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने बताया कि 14-15 जून की रात में पटेल नगर में कुक एक परिवार के सभी सदस्यों के खाने में कोई नशीली वस्तु खिला कर बेहोश कर घर का सारा कीमती सामान, जेवर व नकदी चोरी करके ले गए थे। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रहे थे।

27 जून को पुलिस को मुख्य आरोपी कुक राजू नेपाली के 3 साथियों का सुराग मिला और 29 जून को पुलिस ने सुखबीर सुनार उर्फ राहुल निवासी लेखगाऊ एक नेपाल, विनोद कमल साही निवासी उत्तर गंगा, वार्ड नंबर 3, बागेश्वर, जिला सुरखेत नेपाल तथा जगत बहादर शाही निवासी वार्ड नंबर 9, टिक्कापुर, जिला कैलाली, नेपाल को नेपाल बार्डर पर गोरी फंटा जिला खीरी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। सुखबीर सुनार उर्फ राहुल के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर बिना रौंद तथा 50 हजार रुपए भारतीय करेंसी और विनोद कमल साही से 3 लाख 15 हजार भारतीय करेंसी बरामद की।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि राजू नेपाली ने उन्हें तथा उनके दोस्त जगत बहादर साही को उक्त घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया था। पुलिस ने जगत बहादर को भी नेपाल बार्डर से धर दबोचा तथा उसके पास से 2 लाख 45 हजार भारतीय करेंसी बरामद हुई। आरोपी जगत बहादर एक अन्य केस में भी हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस को वांछित था। जबकि घटना में शामिल पांच आरोपी राजू नेपाली, वरिंदर, अपिंदर शाही, तिलक राज चौधरी सभी निवासी नेपाल पुलिस शिकंजे से बाहर हैं। बता दें कि फगवाड़ा के सुप्रसिद्ध व्यवसायी न्यू लुक फैशन और बसंत खाना खजाना के मालिक अजीत सिंह वालिया की फगवाड़ा के न्यू पटेल नगर स्थित कोठी नंबर 43 में उनके कुक ने परिवार के सभी सदस्यों, नौकरों व केयर टेकर नर्स को कथित तौर पर रात के खाने में कोई बेहोशी की दवा मिला कर बेहोश करके घर से कीमती सामान, जेवरात व नकदी पर हाथ साफ किया था।