पंजाबः फाइनेंसर के ऑफिस पर फायरिंग करने के मामले में 3 गिरफ्तार

पंजाबः फाइनेंसर के ऑफिस पर फायरिंग करने के मामले में 3 गिरफ्तार

पटियाला: राजपुरा में फाइनेंसर के दफ्तर पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को काबू करने में पटियाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इनके पास से 2 पिस्टल बरामद किए गए हैं। हरविंदर सिंह लाडी और सरबजीत सिंह, सिधू फाइनेंस एंड प्रॉपर्टी के ऑफिस के पास जिमीदारा पैलेस भारत कॉलोनी पूरन राजपुरा में काम करते हैं। जिस पर 6 जून को 5:20 बजे मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस संबंध में सिटी थाना राजपुरा में मुकदमा नंबर 150 धारा 307 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

इस मामले को सुलझाने के लिए पाले द्वारा विभिन्न योजनाएँ तैयार की गईं। जिन्होंने जांच के दौरान फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें रोहित कुमार, आकाशदीप सिंह और दमनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों राजपुरा के रहने वाले हैं। इनमें से आरोपी रोहित कुमार के पास से 30 बोर की एक पिस्टल और 5 राउंड बरामद हुए हैं और इसके साथ ही आकाशदीप के पास से 32 बोर की एक पिस्टल और 5 राउंड बरामद हुए हैं।