पंजाबः10 लाख की धोखाधड़ी मामले में SBE इमिग्रेशन सेंटर के मालिक पति-पत्नी पर केस दर्ज

पंजाबः10 लाख की धोखाधड़ी मामले में SBE इमिग्रेशन सेंटर के मालिक पति-पत्नी पर केस दर्ज

फरीदकोटः जिले में लंबे समय से विवादों में घिरे SBE वीजा इमीग्रेशन सेंटर के मालिक दीपक शर्मा और उनकी पत्नी शिखा शर्मा पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा फरीदकोट पुलिस लाइन में रहने वाली शीला देवी की शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद फरीदकोट सिटी थाने में दर्ज हुआ। पुलिस को 15 मई 2023 को दी शिकायत में शीला देवी ने बताया है कि उसके बेटे रविंदर कुमार को विदेश स्टडी वीजा पर भेजने का झांसा देकर दीपक शर्मा व उनकी पत्नी शिखा शर्मा ने 10 लाख 60 हजार 300 रुपए ठगे।

लेकिन आरोपियों ने उसके बेटे को विदेश स्टडी करने के लिए नहीं भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए। आरोपियों ने उसके असली दस्तावेज भी वापस नहीं किए। शिकायत की पड़ताल के बाद थाना सिटी फरीदकोट में 26 जून को धोखाधड़ी के साथ अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले भी कई अन्य पीड़ितों की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस का दी गई है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई।