VIP बनकर घूम रहा पंजाब का व्यक्ति काबू

VIP बनकर घूम रहा पंजाब का व्यक्ति काबू

फॉर्च्यूनर गाड़ी, पायलट जिप्सी की बरामद

खरड़ः सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी के दौरान फर्जी वीआईपी बनकर घूम रहे व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सीआईए प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों के बाद गलत प्रकार के लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने खरड़ क्षेत्र की नाकाबंदी की हुई थी। इसी बीच पुलिस पार्टी ने फर्जी वीआईपी बनकर घूम रहे व्यक्ति को फॉर्च्यूनर गाड़ी, पायलट जिप्सी, बिना अनुमति के हूटर और लाल-नीली पीसीआर की गाड़ी सहित काबू किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धुरी संगरूर निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ओरा एवेन्यू, मोरिंडा रोड, खरड़ के एक फ्लैट में रह रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा ईजेडआई नाम के खरड़ की न्यू सन्नी एन्क्लेव के अंदर मैरिज ब्यूरो ऑफिस चलाने संबंधी बताया गया है। अधिकारी ने बताया कि वह मोहली की ओर से फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर HR70D-0864 में आया था। जबकि उनकी गाड़ी के आगे पायलट जिप्सी नंबर CH01CR-6836 ड्राइवर चला रहा था, जिसमें 4 लोग सिक्योरिटी ड्रेस कोड में थे।

जिनकी वर्दी विशेष सुरक्षा समूह के साथ मिलती जुलती थी और वे लोगों के वाहन को साइड करते हुए मोहाली से खरड़ की ओर आए। नाकाबंदी के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की तो पूछताछ में वह फर्जी वीआईपी निकला। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में जिप्सी के ड्राइवर रविंदर सिंह निवासी खरड़ को भी नामजद किया है। उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए उसे मौके पर ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।