पंजाबः इस एमपी नेता ने दिया विवादित बयान

जानें क्यों कहा, शहीद ए आजम भगत सिंह को आतंकवाद

पंजाबः इस एमपी नेता ने दिया विवादित बयान
पंजाबः इस एमपी नेता ने दिया विवादित बयान

चंडीगढ़ः सगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद ए आजम भगत सिंह को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मान ग्रुप के सुप्रीमो एवं संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद ए आजम भगत सिंह को एक बार फिर आतंकवाद बताया है।

भगत सिंह आतकंवाद था: सिमरनजीत सिंह मान

दरअसल, करनाल में एक निजी चैनल के पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि भगत सिंह आतकंवाद था। मान ने कहा कि उसने एक आईपीएस अफसर एक अमृतधारी सिख को मार दिया था और संसद में बम फेंक दिया था। इस बात को लेकर जब पत्रकार ने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तो शपथ ही भगत सिंह के गांव में ली है तो उन्होंने कहा कि कुछ भी हो वह आतंकवादी ही था। 

करनाल स्थित एक होटल में मान ने मीडिया को दिया यह बयान

बता दें कि वीरवार को दिल्ली जाते समय एनएच-44 पर करनाल स्थित एक होटल में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए।  वहीं मान ने कहा कि वह संसद में शपथ समारोह दौरान छोटी और बड़ी कृपाण लेकर संसद में शपथ लेने जाएंगे। यदि उन्हें जाने से रोका तो वह पिछली बार की तरह शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के देश प्रेम पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पीएम ने चीन को कई हजार किलोमीटर का क्षेत्र दे दिया। अब 2020 में भाजपा के पीएम ने चीन को बड़ा भू-भाग दे दिया। कांग्रेस के पीएम ने पाकिस्तान को आधा कश्मीर दे दिया। ऐसे में यह देशभक्त कहां से हो गए। वह वीरवार को यहां शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मान ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष हरजीत सिंह विर्क के साथ सैंकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया। सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि वह सिख समुदाय की आन-बान-शान की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। 

सिखों के साथ भारत में दोयम दर्जे का हो रहा व्यवहार 

उन्होंने कहा कि उन्हें उन नेताओं की सोच पर तरस आता है जो पंजाबी और सिख होते हुए अपनी मां भाषा हिंदी लिखते हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि जब भारत आजाद हुआ तो भारतीय नेताओं के सम्मानजनक व्यवहार करने के आश्वासन देने के बाद वह भारत के साथ आए थे लेकिन आजादी के बाद सिखों के साथ भारत में दोयम दर्जे का व्यवहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा देश के टुकड़े करने के लिए साजिश रच रहे हैं। इस अवसर पर जसवर्ण सिंह काम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।