पंजाबः स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर गिरा पंखा, छात्र घायल

स्कूल प्रबंधन ईलाज के लिए परिवार वालों का करता रहा इंतजार

पंजाबः स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर गिरा पंखा, छात्र घायल
पंजाबः स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर गिरा पंखा

बठिंडा : पंजाब के बठिंडा से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिलें के गांव फल्हड़ के सरकारी मिडल स्कूल में कक्षा में पढ़ रहे बच्चों पर अचानक पंखा गिरने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहे थे जब यह हादसा हुआ। इस हादसे में एक छात्र घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए उसके परिजनों ने सिविल अस्पताल बठिंडा दाखिल करवाया।

इस हादसे को लेकर परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची के नाक पर टांके लगे है। लेकिन गनीमत यह रही बच्ची इस हादसे में बाल-बाल बच गई। बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाए कि स्कूल के स्टाफ ने बच्ची को तुरंत उपचार मुहैया नहीं करवाया व परिजनों के आने का इंतजार करते रहे। बच्ची की हालत अब ठीक बताई जा रही है। हालांकि इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।