पंजाब : रेलिंग से टकरा कर हादसे का शिकार हुआ सांभर, देखें वीडियो

पंजाब : रेलिंग से टकरा कर हादसे का शिकार हुआ सांभर, देखें वीडियो

नंगल : जंगली जानवरों के चारे व पीने के पानी की तलाश में भटक कर जंगलों से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आना और वहां आकर हादसों का कारण बनना आम बात हो चुकी है। इन जंगली जानवरों के कारण होने वाले हादसों के कारण अकसर देखा गया है कि यह जंगली जानवर तो मौत का ग्रास बनते ही है वहीं इन जंगली जानवरों से टकरा कर लोग भी मौत का ग्रास अथवा गंभीर रूप से घायल हो कर अस्पतालों तक पंहुच जाते है। ताजा मामला सामने आया गांव दवखेड़ा से यहां एक जंगली जानवर संभार जंगल से भटक कर आया और भागते भागते नहर के पुल में लगी रेलिंग से टकरा गया जिसे उसकी मौत हो गई।

फिलहाल मौके पर पंहुची जंगली जीव सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पंहुच कर मृतक सांभर को अपने कब्जे में लेकर पांच डाक्टरों का पैनल बना मृतक सांभर का पोष्टमार्टम करवा सैंचुरी में अन्तिम संस्कार करवा दिया। उधर वैटनरी अधिकारी डा.अमनदीप ने कहा कि संभार के सिर, नाक व मुंह में लगी चोट के कारण ही इसकी मौत हुई है।