पंजाब : किसान परिवार पर पड़ी दोहरी मार, घर और फसल जलकर हुई राख, देखें वीडियो

पंजाब : किसान परिवार पर पड़ी दोहरी मार, घर और फसल जलकर हुई राख, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब : इस किसान परिवार पर दोहरी मार पड़ने का मामला सामने आया है। एक तो मौसम की मार जिसके कारण फसल बर्बाद हो गई, दूसरे शॉर्ट सर्किट के कारण झोपड़ी जल गई। वे पंजाब सरकार से मुआवजे की गुहार लगा रहे है। गांव बेला धियानी गांव के खेतों में घर के सामने बनी झोपड़ी में आग लगने से पूरा घर और झोपड़ी के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए दिनेश शर्मा ने बताया कि उनका पूरा परिवार रामपुर सहनी गांव में रहता है और उनकी ज्यादातर जमीन गांव से कुछ दूरी पर दूसरे गांव बेला धियानी में है। वे भूमि पर फसलों को पानी देते हैं और वे खेती का सारा सामान खेत में बनी एक झोपड़ी में रखते थे। कल दोपहर झोपड़ी में लगे मीटर में स्पार्किंग के कारण आग लग गई। आग लगने की सूचना हमें ग्रामीणों ने दी। लेकिन जब तक हम पहुंचे, सब कुछ जलकर राख हो चुका था।