पंजाब : किसान ने की मिसाल पैदा, बेस्ट फार्मर का भी मिला है अवार्ड, देखें वीडियो

पंजाब  : किसान ने की मिसाल पैदा, बेस्ट फार्मर का भी मिला है अवार्ड,  देखें वीडियो

श्री आंनदपुर साहिब : एक और अधिकतर किसान पराली को आग लगा पर्यावरण को दूषित करने का कोई मौका हाथ से नही जाने दे रहे। हालांकि प्रशासन व सरकार किसानों से पराली को आग ना लगाने की अपील करते हुए सब्सिडी पर पराली को खेतों में ही खत्म करवाने की मशीनरी भी उपलब्ध करवा रही है। सरकार की अपील को नजर अंदाज कर पराली को आग लगाने वाले किसानों पर सख्त कारवाई भी कर रही है। लेकिन पराली को आग लगाने के मामले फिर भी कम होते नजर नही आ रहे। लेकिन ऐसे भी किसान है जिन्होंने कभी भी अपनी पराली को आग नही लगाई।जी हां हम बात कर रहे है उपमंडल श्री आंनदपुर साहिब के तहत पड़ते गांव अंगमपुर के किसान खुशपाल सिंह राणा की जिसने बीते 17 वर्षों से अपनी पराली को आग नही लगाई।

जो अन्य किसानों के लिए मिसाल पैदा कर रहे है और यही कारण है कि सरकार द्वारा खुशपाल सिंह राणा को वैस्ट फार्मर के आवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। खुशपाल सिंह राणा की माने तो पराली फसल के लिए खाद का काम तो करती ही है। वहीं प्रदूषण भी नही फैलता और जो फसल के लिए लाभदायक कीड़े होते है वही भी नही मरते और फसल भी अधिक पैदा होती है। एसडीएम नंगल अनमजोत कौर ने उपमंडल नंगल के उन किसानों को बधाई दी जो किसान पराली को आग नही लगाते। उन्होने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान, सरकार व प्रशासन की पराली को आग ना लगाने की अपील को ध्यान में रखेगें।