पंजाबः Golden Temple में नतमस्‍तक हुए बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री, देखें वीडियो

पंजाबः Golden Temple में नतमस्‍तक हुए बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री, देखें वीडियो

अमृतसरः बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कुमार शास्त्री अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस मौके पर बाबा ने गुरबाणी भी सुनी। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की कृपा सब पर बनी रहे। बता दें बागेश्वर बाबा पठानकोट में कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व अमृतसर आए। वहीं धीरेंद्र शास्‍त्री कुछ देर में श्री दुर्गियाना तीर्थ में भी नतमस्‍तक होंगे। मध्‍य प्रदेश में मौजूद बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहते हैं। वहीं इनके दरबार में भक्‍तों की लंबी कतार लगी रहती हैं। इनके भक्‍तों का मानना है कि बाबा पर भगवान हनुमान जी की असीम कृपा है। हनुमान जी की दिव्‍य शक्तियों से उनको प्ररेणा मिलती है।

बता दें आज के समय में उनके धाम में देश-विदेश से लाखों लोग अपनी परेशानियों का हल ढूंढने आते हैं। इस दौरान सबसे पहले बागेश्वर धाम के बाबा जी ने दरबार साहिब में माथा टेका और गुरबानी कीर्तन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बाबा जी ने कहा कि वह तीन दिनों के लिए पंजाब आए है और पठानकोट में उनका एक कार्यक्रम है जिसमें वह हिस्सा लेंगे और उनकी दिली इच्छा है कि वह दरबार साहिब में माथा टेकें और उसी के लिए वे आए है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की परंपरा है, इसलिए आज उन्होंने सिर पर पीली पगड़ी सजाई है। उन्होंने कहा कि सनातम धर्म और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कृपा और हनुमान जी का हाथ हमारे सिर पर हमेशा रहना चाहिए।