पंजाब : 2 पेट्रोल पंप पर लूट, एक पुलिस मुलाजिम काबू, देखें वीडियो 

पंजाब : 2 पेट्रोल पंप पर लूट, एक पुलिस मुलाजिम काबू, देखें वीडियो 

कपूरथला : सुल्तानपुर लोधी में बाइक सवारों लुटेरों ने दो पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है। मलसिया रोड  ताशपुर स्थित पेट्रोल पंप के कारिंदों से तीन नकाबपोशों ने दातर की नोक पर 25 हजार और गांव मेवा सिंह वाला पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवारों ने गन प्वाइंट पर पांच हजार रुपये लूट की सूचना मिली है। इनमें से एक को पंप के कारिंदों ने पीछा कर दबोच लिया है। पकड़ा गया आरोपी पंजाब पुलिस का मुलाजिम बताया जा रहा है। थाना सुल्तानपुर लोधी में लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जोगिंदर सिंह निवासी घुदुवाल जिला जालंधर ने थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की रात सवा नौ बजे वह मलसियां रोड ताशपुर पर स्थित अपने पेट्रोल पंप पर अपने कार्यालय में मौजूद था। पंप पर शिवम पाल निवासी भरतपुर यूपी, सतीश कुमार निवासी जिला पन्ना एमपी तथा रामकुमार निवासी जिला पन्ना एमपी तेल डालने के काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान एक बिना नंबरी बाइक पर तीन नकाबपोश युवक आए।इनमें से दो युवक उतरकर शिवम पाल के पास आए और एक ने दातर दिखाकर उसकी जेब से 25 हजार रुपये की नकदी निकाल ली और दूसरा नकाबपोश गोली मारने की धमकियां देते हुए शिवम व सतीश के जबरन मोबाइल छीनकर मलसियां की तरफ भाग गए। जांच अधिकारी एसआई अरजन सिंह ने बताया कि पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।  वहीं गांव मेवा सिंह वाला स्थित धंजू फिलिंग स्टेशन के मालिक बलबीर सिंह निवासी गांव मेवा सिंह वाला सुल्तानपुर लोधी ने बताया कि वह बुधवार की शाम चार बजे पंप पर मौजूद थे। इसी दौरान दो बाइक सवार लुटेरों आए और इनमें से लुटेरा खुद को पुलिस वाला बताते हुए पंप आपरेटर बिद्धी सिंह को गन प्वाइंट पर सारे पैसे निकाल कर देने की धमकी दे रहा था। इस पर घबरा कर मैनेजर ने पांच हजार रुपये की नकदी उससे छीन ली। जैसे ही वह पैसे लेकर भागने लगे तो पंप पर मौजूद लोगों ने पीछा करके उनमें से एक को दबोच लिया। जबकि दूसरा लुटेरा फरार हो गया। भागते समय आरोपी ने अपना पिस्टल समीप ही एक छप्पड़ में फेंक दिया। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस पिस्टल तलाश कर रही है। डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह और थाना प्रभारी लखविंदर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी बबनदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पंजाब पुलिस का एक आईकार्ड मिला है। उस पर  रणधीर सिंह लिखा हुआ है। हांलाकि यह सही में पुलिस कर्मी है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल थाना सुल्तानपुर लोधी में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी की ओर से फेंका गया पिस्टल भी पुलिस ढूंढ रही है।