तलवाड़ा में सड़क निर्माण को लेकर गरमाई सियासत, देखें वीडियो

तलवाड़ा में सड़क निर्माण को लेकर गरमाई सियासत, देखें वीडियो

विधायक कार्यालय वाली सड़क बनाना जरूरी, लोग कीचड़ भरी टूटी सड़को पर चलने को मजबूर: संजीव मन्हास

हुशियारपुरः तलवाड़ा में मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार मिट्ठू के नेतृत्व में वार्ड नंबर 3 व 4 के लोगों की एक  सभा हुई। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मन्हास विशेष तौर पर शामिल हुए, इस मौके पर लोगों ने पंजाब सरकार और हलका विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सदस्य ने बताया  कि यह सड़क तलवाड़ा से वार्ड नंबर तीन और वार्ड नंबर चार के मुहल्लो को जोड़ती है। इसका काम पिछले 6 साल से अधूरा है। पिछली सरकार में यह काम नहीं हो सका। उसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, डेढ़ साल से हल्का विधायक भी अक्सर इसी सड़क से गुजरते हैं, क्या उन्हें कीचड़ से भरी यह सड़क नजर नहीं आती? 

मन्हास ने कहा कि इलाके की इस सड़क में सिर्फ मछलियां डालने का काम ही बचा है। विधायक की आलोचना करते हुए आगे कहा कि विधायक का कार्यालय बगल वाली गली में है, जिसके आगे वाली सड़क बनाई गई है, क्या इसे पहले बनाना इसलिए जरूरी था क्योंकि वहां विधायक का कार्यालय है?

मनहास ने दसूहा के विधायक से पूछा कि टूटी सड़क क्या नई सरकार का बदलाव है? मन्हास ने कहा कि करीब डेढ़ साल से इस सड़क की हालत खस्ता है। इस सड़क से स्कूल जाने वाले बच्चों व आम लोगों का गुजरना किसी मुसीबत से कम नहीं है। आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देती। उन्होंने प्रेस के माध्यम से क्षेत्र विधायक को कोसते हुए कहा कि जनता ने विकास के लिए वोट किया है, सरकारी खर्च पर घूमने के लिए नहीं। इस मौके पर मन्हास ने कीचड़ भरी सड़क की स्थिति को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए, नहीं तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।