विश्व रेड क्रॉस दिवस को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

विश्व रेड क्रॉस दिवस को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

ऊना/सुशील पंडित : 8 मई को बंगाणा में आयोजित होने वाले जिला विश्व रेड क्रॉस दिवस कार्यक्रम को लेकर मिनी सचिवालय बंगाणा में असैस्मेंट कैंप लगाया गया। कैंप की अध्यक्षता एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार ने की। कैंप के दौरान रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर पात्रों को मिलने वाले व्हील चेयर, श्रवण यंत्र व छडिय़ों को लेकर आंकलन किया गया। एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार ने बताया कि एलएमको संस्था द्वारा बंगाणा क्षेत्र के लोगों के लिए असैस्मेंट कैंप का आयोजन किया। कैंप के दौरान दिव्यांगजनों के आधार कार्ड, बीपीएल, आय प्रमाण पत्र के साथ-साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच की गई। उन्होंने बताया कि विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय रेड क्रॉस कार्यक्रम बंगाणा में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। जिसमें ईएनटी, आंख, स्त्री रोग विशेषज्ञ लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाया जाएगा तथा क्वाथ का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिजीयोथैरेपी और रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा हिमकेयर और आयुष्मान का भी स्टॉल लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड भी बैठेगा, जो दिव्यांगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी करेगा। उन्होंने बताया कि पात्र दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, वॉकिंगस्टिक, हियरिंगएड चिकित्सीय उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आगामी 8 मई को बंगाणा में पहुंच कर रेड क्रॉस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। इस  मौके पर रोड सेफ्टी और नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी।