कपूरथलाः अमृतपाल सिंह को लेकर ज्यूडिशियल कांप्लेक्स में प्रेक्टिस करने वाले एडवोकेट राजदीप सिंह को होशियारपुर पुलिस दवारा गिरफ्तार करने के मामले में जिला बार एसोसिएशन कपूरथला ने बड़ा ऐलान किया है। इस दौरान बार एसोसिएशन ने एडवोकेट राजदीप सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में 20 और 21 अप्रैल यानि दो दिन का नो वर्क डे का ऐलान किया है। कचहरी के सभी वकीलों ने राजदीप सिंह की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी करार देते हुए आज अदालतों में पेश न होने के चलते हड़ताल रखी है। बता दें कि होशियारपुर पुलिस ने कपूरथला के वकील राजदीप सिंह को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की मदद तथा उसकी पोस्टें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में कुछ दिन पहले काबू किया था।
जिला बार एसोसिएशन कपूरथला के प्रधान एडवोकेट सुरेश कालिया ने कहा कि उनके साथी वकील राजदीप को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला बार एसोसिएशन कपूरथला का एक पैनल इस मामले की गंभीरता से देखरेख कर रहा है। एडवोकेट राजदीप सिंह को पुलिस ने माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है, जबकि उसके पास से कोई उचित रिकवरी भी नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथी वकील के साथ पुलिस धक्का कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर एनआईए तथा पुलिस उनके वकील साथी पर अत्याचार करेगी तो पूरे देश के वकील सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।