भयंकर बाढ़ की चपेट में आया न्यूयॉर्क

भयंकर बाढ़ की चपेट में आया न्यूयॉर्क

नई दिल्ली : न्यूयॉर्क शहर में बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। शहर हर घंटे 1.75 इंच तक बारिश झेल सकता है, लेकिन हर घंटे 2 इंच तक बारिश हो रही है.न्यूयॉर्क में तेज बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। शहर में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश की वजह से शहर में कामकाज ठप पड़ गया, लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ते पानी से लोगों की मायूसी बढ़ती जा रही है।

तेज बारिश की वजह से शहर का ड्रेनज सिस्टम ठप हो चुका है, बाढ़ के पानी की निकासी में काफी समस्याएं सामने आ रही है। शहर के हालात को देखते हुए मेयर ने इमरजेंसी की घोषणा की है, पूरा शहर बाढ़ से बचने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है। न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन भी पानी की जद में आ गया, कई सार्वजनिक जगहों पर पानी का तेज बहाव देखने को मिला। न्यूयॉर्क शहर में बारिश ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है, शहर हर घंटे 1.75 इंच तक बारिश झेल सकती है।

लेकिन शहर में हर घंटे 2 इंच तक बारिश हो रही है.नासा ने कुछ ही दिन पहले शहर को लेकर डरावना खुलासा किया था। नासा की रिपोर्ट में बताया गया कि न्यूयॉर्क शहर इमारतों की बोझ तले लगातार जमीन में धंसता जा रहा है।रिपोर्ट में आशंका जताई गई कि शहर के जमीन में धंसने से बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है। शहर ने सटे समुद्र का जलस्तर भी बढ़ सकती है।