आदर्श चुनाव आचार संहिता का होगा कड़ाई से पालन - उपायुक्त ऊना

आदर्श चुनाव आचार संहिता का होगा कड़ाई से पालन - उपायुक्त ऊना
ऊना/सुशील पंडित: निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों सहित जिला के अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में जिला में निशपक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाए जाने के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर क्रम बार चर्चा की गई। 
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श चुनावा आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार चुनाव आचार संहिता की कड़ाई से पालना की जाए। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान स्थापित होने वाले नियंत्रण कक्ष, चुनाव प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण, परिवहन व यातायात प्रबंधन, चुनावी प्रक्रिया में डयूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपायुक्त ऊना ने बताया कि ऊना जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 515 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24 घंटों के भीतर सरकारी कार्यालयों व परिसरों, 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों तथा 72 घंटों के भीतर निजी सम्पत्तियों पर से होर्डिंग्ज़ हटाए जाने अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनावों से संबंधित घोषणा के तुरंत बाद जिला मुख्यालय में कार्यालयों परिसरों व आस पास के क्षेत्रों से सरकारी होर्डिंग्ज़ हटाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। बैठक में एडीसी ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जोगिन्द्र पटियाल, तहसीलदार ऊना हुसन चंद, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान, जिला पंचायत अधिकारी ऊना श्रवण कुमार, एलडीएम गुरूदर्शन भट्टी, जिला कल्याण अधिकारी ऊना अनीता शर्मा, सीएमओ ऊना डाॅ मंजू बहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।