राजस्थान परिवार संस्था द्वारा चंडीगढ़ में मेडिकल चेकउप का आयोजन

राजस्थान परिवार संस्था द्वारा चंडीगढ़ में मेडिकल चेकउप का आयोजन

स्वस्थ इंसान ही मजबूत देश का निर्माण कर सकता हैः रंजीता मेहता

चंडीगढ़ः राजस्थान परिवार सेवा संस्था और देश हित फाउंडेशन के सौजन्य से संत श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने किया। राजस्थान परिवार सेवा संगठन से पवन शर्मा, महेंद्र जाखड़ और देश हित फाउंडेशन से संजीत कुमार सिंह, हरदीप सिंह, पवन शर्मा व संजीत सिंह ने रंजीता मेहता का स्वागत किया। रंजीता मेहता ने शिविर का निरीक्षण किया और डाक्टरों एवं चेकअप करवाने आए लोगों से बातचीत की। रंजीता मेहता ने कहा कि एक स्वस्थ इंसान ही मजबूत देश का निर्माण कर सकता है। इस शिविर में 75 लोगों ने दंत जांच,  30 लोगों ने कैंसर जांच, 215 लोगों ने  नेत्र जांच, 260 लोगों ने सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई। प्रगति वेलफेयर सोसायटी और बच्चों की देखभाल और महिला अधिकारिता के लिए आई-केयर संगठन ने भी सहयोग दिया। इस अवसर पर 250 जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किए। 

इस अवसर पर प्रगति वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शर्मिला यादव, आई केयर एनजीओ के बोर्ड आफ मेंबर अभी मेहता, राजस्थान परिवार सेवा संगठन से पवन शर्मा, महेंद्र जाखड़, भेरू गिरी, कुंदन गोदरा, नरेश कुमार, लक्ष्मीनारायण, दलवीर सिंह, रामचंदर, सुरेंद्र शर्मा, सीए संजीव कुमार, (एसएलके एंड सीओ) महिंदर चरण, आरके यादव, कमल किशोर अग्रवाल, मोहन लाल, अमित सिंह (राधे राधे) , प्रशांत कुमार सिंह आईटी पार्क चंडीगढ़ थाना इंचार्ज रोहिताश यादव, देश हित फाउंडेशन से संजीत कुमार सिंह, हरदीप सिंह, अर्जुन, पूजा रानी, प्रशांत कुमार सिंह, जसविंदर कौर, राजेश कुमारी, सरोज बाला, डॉ अंकित तिवारी, डॉ अभय ठाकुर, जगमेंद्र सोनी, राज कुमार, सुभाष, लाइफकेयर फिजियोथेरेपी डॉ सौरव किशोर, तेरा ही तेरा सेक्टर 18 से डॉ मनीषा खोखर, डॉ. परवीन, डॉ. विनीता, डॉ कविता, रविंद्र सिंह नरेश, संजीव ग्रोवर सहित अन्य उपस्थित थे।