BJP के vice president का फार्म हाउस सील, नेता ने आप पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप 

BJP के vice president का फार्म हाउस सील, नेता ने आप पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप 

चंडीगढ़ः ग्माडा ने BJP के उपप्रधान देवेंद्र सिंह बबला का मुल्लांपुर स्थित फॉर्म हाउस सोमवार शाम को सील कर दिया। फॉर्म हाउस पर यह कार्रवाई उसका कॉमर्शियल यूज किए जाने को लेकर की गई। यह कार्रवाई गमाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर राजीव गुप्ता के आदेशों पर टीम ने की। वहीं फॉर्म हाउस सील होने के बाद बबला ने आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। बबला ने कहा कि पंजाब सरकार और आप नेताओं की ओर से उन पर प्रेशर बनाया जा रहा है। आप के कई सीनियर नेताओं ने उनसे मिलकर पार्टी में शामिल होने को कहा।

बबला के अनुसार, आप नेता चाहते हैं कि वह और उनकी पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर दोनों आम आदमी पार्टी जॉइन कर लें मगर उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उनके परिवार पर दबाव बनाने के लिए फॉर्म हाउस सील करवाया गया है। बबला ने कहा कि यह तो महज शुरुआत है। आने वाले दिनों में पंजाब की भगवंत मान सरकार उनके खिलाफ पंजाब में कई झूठे केस दर्ज करवा सकती है। हालांकि वह ऐसे केसों से डरने वाले नहीं हैं। न ही गंदी राजनीति करके दलबदल करेंगे। देवेंद्र सिंह बबला खुद चंडीगढ़ नगर निगम में वार्ड-10 से पार्षद रहे हैं। दिसंबर-2021 में हुए चुनाव में उनका वार्ड महिला उम्मीदवार के लिए रिजर्व होने की वजह से कांग्रेस ने उनकी पत्नी हरप्रीत कौर को प्रत्याशी बनाया था। हरप्रीत कौर इस समय इसी वार्ड से पार्षद हैं।​​​​​​